Bade miyan Chote Miyan से लेकर Amar Singh Chamkila तक, April में रिलीज हो रही हैं ये दमदार फिल्में
Bollywood, OTT से लेकर South Cinema तक में अप्रैल और मई के महीने में कई बढ़िया फिल्में आने वाली हैं. इनमें से कुछ की झलक हमें इस हफ्ते देखने को मिली जब मेकर्स ने फिल्मों के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए. अगर किसी वजह से आपसे इस हफ्ते रिलीज हुए ट्रेलर-टीजर छूट गए हैं, तो हमारी लिस्ट पर नजर डाल लीजिए. इस महीने रिलीज होंगे एक से बढ़ कर एक फिल्में