Lays ने हाथ धोने के लिए बना डाली Washing Machine! अब चिप्स खाने के बाद सोफे पर बैठे-बैठे साफ होंगी उंगलियां

बच्चे चिप्स खा तो बड़े मजे से लेते हैं लेकिन इसके बाद हाथों पर जो मसाले लगे रह जाते हैं, उन्हें धोने की बजाय वे उसे घर के पर्दों तो कभी बेड शीट से पोछते नजर आते हैं. इससे उनकी मम्मी का काम बढ़ जाता है लेकिन अब इसके लिए एक खास मशीन बनाई गई है.