Lajvarta Ratna: तनाव और दुख खत्म नहीं हो रहा तो पहन लें ये रत्न, चिंताहरण माना गया है ये पत्थर
ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह और नवरत्न के बारे में जानकारी दी जाती है. हममें से कई लोग उस ग्रह के अनुसार नवरत्न या रत्न भी धारण करते हैं. यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह नीच या अशुभ है तो उस ग्रह के अनुकूल रत्न पहनने की सलाह दी जाती है. चलिए आज लाजवर्त के बारे में जानें .