Wipro की तरह Infosys में भी कर्मचारी कर रहे थे Moonlighting, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Moonlighting की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में Wipro के बाद अब Infosys ने कुछ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Video: क्या होती है Moonlighting, जिसकी वजह से गई 300 कर्मचारियों की नौकरी?

IT कंपनी विप्रो लिमिटेड ने हाल ही में एक साथ दो जगह काम करने पर 300 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. एक साथ दो जगह काम करने को मूनलाइटिंग कहते हैं. जब कोई कर्मचारी अपनी नियमित नौकरी के साथ ही चोरी-छिपे दूसरी जगह भी काम करता है तो उसे तकनीकी तौर पर ‘मूनलाइटिंग’ कहा जाता है. IT कंपनियां इस वजह से परेशान हैं कि नियमित काम के घंटों के बाद भी काम करते रहने पर दूसरी नौकरी करने वाले कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी प्रभावित होगी. साथ ही इस वजह से टकराव और डेटा ब्रीच जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है. और इन्हीं वजहों से विप्रो के प्रमुख ने मूनलाइटिंग को कंपनी के साथ धोखा करने जैसा बताया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि हर IT कंपनी मूनलाइटिंग के खिलाफ है. टाटा और कुछ कंपनियों को कर्मचारियों के दो जगह काम करने पर कोई प्रॉब्लम नहीं है. और इसी वजह से इस मुद्दे पर एक बहस छिड़ी हुई है