Adani Group की डील ने केन्या के एयरपोर्ट को किया 'जाम', इस कारण फंस गए हैं हजारों यात्री
Adani Group Airport Deal: विश्व के शीर्ष अमीरों में शामिल गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने केन्याई सरकार के साथ JKIA एयरपोर्ट को लेकर एक डील की है, जिसके लिए ग्रुप 1.85 अरब डॉलर (करीब 15,000 करोड़ रुपये) का निवेश केन्या में करेगा.