Video: G20 बैठक से पहले बढ़ाई गई कश्मीर की सुरक्षा, Dal Lake में CRPF की Special Drill
G20 शिखर सम्मेलन के तहत श्रीनगर में 22 से 24 मई तक पर्यटन के लिए कार्यसमिति की बैठक होनी है.पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन के कड़े विरोध के बावजूद श्रीनगर को इसका Venue बनाया गया. G20 शिखर सम्मेलन से पहले जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर सीआरपीएफ कमांडो को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। सीआरपीएफ कमांडो ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले डल झील पर विशेष अभ्यास किया।