Karnataka Banned CBI: कर्नाटक ने भी बैन की CBI एंट्री, जानिए अब देश के कितने राज्य छीन चुके हैं जांच का अधिकार
Karnataka Banned CBI: कर्नाटक में MUDA Land Scam में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का नाम आने के बाद सीबीआई से राज्य में जांच का अधिकार छीन लिया गया है. हालांकि कर्नाटक के कानून मंत्री ने इन दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं होने का दावा किया है.