कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा की हाउस पार्टी में लगा सितारों का मेला, कृति सेनन से लेकर तमन्ना भाटिया ने की शिरकत, देखें फोटोज
बॉलीवुड के जानी मानी राइटर कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा हाल ही में एक नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. नए घर की खुशी में कपल ने बॉलीवुड के कलाकारों और परिवार के लिए गृह प्रवेश की पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की है. वहीं, कनिका ढिल्लों सफेद रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने दोस्तों और मेहमानों का स्वागत किया और पैपराजी के आगे अलग अलग पोज में तस्वीरें भी क्लिक करवाई है. ढिल्लों ने बीते दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर भी ऐलान किया था कि उन्होंने इसकी शुरुआत की है. इसके लिए कृति सेनन ने उनके साथ हाथ मिलाया है. क्योंकि कृति सेनन अब प्रोड्यूसर बन गई हैं.