J-K Election Result: नोटा से भी पिछड़ा अफजल गुरु का भाई, मिले सिर्फ इतने वोट
ऐजाज अहमद के चुनावी मैदान में उतरने को मीडिया में खूब सुर्खियां मिली थी. वहीं, चुनाव परिणाम में ऐजाज अहमद को करारी शिकस्त का सामने करना पड़ा. शिकस्त इतनी करारी थी कि उन्हें नोटा से भी कम वोट प्राप्त हुए.