Jawan Public Review: SRK की जवान देखकर लोग हुए Crazy, "1500 करोड़ कमाएगी फिल्म"
Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan रिलीज हो चुकी है. जिसने पहले ही दिन धमाल मचाया है. फिल्म के पहले दिन के शो देखकर निकली जनता ने बताया कि फिल्म सुपरहिट है. वीडियो में देखें कैसे फिल्म देखने के बाद फैंस जोश से भर गए हैं, और फिल्म के एक-दो नहीं पूरे 1500 करोड़ की कमाई का दावा कर रहे हैं!