Video: Japanese युवक Kenji Simi कैसे बना Hindu, Jai Shri Ram का करता है जाप
एक जापानी पर्यटक हिंदू धर्म के प्रति रामकृष्ण आश्रम के माध्यम से इतना ज्यादा प्रभावित हुआ कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया. जापानी पर्यटक ने अपना नाम केंजी सिमी से बदलकर सुमित नाम रख लिया. अब पूजा-अर्चना उसकी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बन गई है. सुमित शुद्ध उच्चारण के साथ गायत्री मंत्र भी धाराप्रवाह पढ़ते हैं. सुमित के भारतीय मित्र खजुराहो निवासी अविनाश तिवारी ने बताया कि इनकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी और उस दौरान इनके हिंदुत्व प्रेम को इन्होंने देखा और जाना और समझा तो बहुत अच्छा लगा जिसके चलते फिर इनसे इनकी मित्रता भी हुई. उन्होंने बताया कि यह बनारस जाकर अभिषेक भी कर चुके हैं और ओम नमः शिवाय तथा जय श्री राम के जाप के साथ हिंदुत्व के प्रति इनकी आस्था बहुत गहरी है. हालांकि उन्होंने कहा कि उनके बच्चों का हिंदू धर्म के प्रति लगाव नहीं है लेकिन यह पूरी तरह से हिंदू धर्म के लिए समर्पित हैं और आज खजुराहो पहुंचकर इन्होंने हनुमान मंदिर में पूरे लगन के साथ पूजा-अर्चना भी की.