Video: जापान में युवाओं से ज्यादा शराब पीने की अपील, क्या है ये अजब-गजब मामला?

जापान की सरकार युवाओं से ज्यादा शराब पीने की अपील कर रही है. जापान की टैक्स एजेंसी की recent report बताती है कि लोग 1995 की तुलना में 2020 में कम शराब पी रहे थे। 1995 में 100 लीटर से गिरकर यह आंकड़ा 75 लीटर हो गया है। शराब से आने वाला टैक्स रेवेन्यू भी पिछले कुछ वर्षों में घट गया है। द जापान टाइम्स अखबार के अनुसार, 1980 में जापान के कुल revenue में 5% हिस्सा शराब का था, लेकिन 2020 में ये घटकर केवल 1.7% हो गया।