Video: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ में हुई मौत का जिम्मेदार कौन?
जन्माष्टमी का मौका था, और हर साल की तरह मथुरा नगरी जगमग हो रखी थी. पूरे देश की तरह यहां इस मंदिर में भी खुशी और जश्न का माहौल था.. लोग कृष्ण के रंग में रंगे दिख रहे थे. लेकिन अचानक माहौल कुछ गंभीर होने लगा. भीड़ में अजीब सी हलचल होने लगी, लोग बेचैन से नजर आने लगे. दरअसल पूरा मंदिर खचाखच श्रद्धालुओं से भर गया था. हाल ये हो गया कि एक कदम आगे पीछे होना मुश्किल हो रहा था. वीडियो में अफरातफरी का आलम साफ नजर आ रहा है. कुछ ही देर में बात इतनी बिगड़ गई कि लोगों को दम घुटने जैसा महसूस होने लगा और फिर वो हुआ जिसका डर था. मंदिर से बाहर खुली हवा में जाने के लिए भगदड़ मच गई. इस अनहोनी में दो भक्तों की जान चली गई, और कई घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए.
Video: मथुरा में श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर हुए भक्त
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर लाखों भक्तों ने मथुरा में डेरा डाला. जन्माष्टमी पर मथुरा का केशव देव मंदिर पूरी तरह सजा हुआ है. जहां श्री कृष्ण की भक्ति में भक्त सराबोर दिखे. मंदिर में उमड़े मुरलीवाले के भक्त जश्न में डूबे नजर आए. उपवास और पूजा के साथ मनाया जा रहा है जश्न.