Video: राजौरी के खवास इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़
राजौरी के खवास इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरु हुई थी, जिसमें कल सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. अंधेरा होने के बाद इस ऑपरेशन को होल्ड कर दिया गया था लेकिन सुबह होते ही इस ऑपरेशन को एक बार फिर शुरू किया गया है. भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साथ में इस ऑपरेशन को शुरु किया, जैसे ही मुठभेड़ शुरू हुई स्पेशल फोर्स को भी हेलीकाप्टर के माध्यम से इस जगह बुला लिया गया है. सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं.