Jaffar Express Hijack: पाकिस्तानी फौज और बलूच लिबरेशन आर्मी के दावे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग, आखिर सही कौन है?

Pakistan Army vs BLA: पाकिस्तानी फौज का दावा है कि उन्होंने बीएलए के 33 बागियों को मार गिराया है, और सभी बंधकों को छुड़ा लिया है. जबकि बीएलए का दावा है कि उनकी गिरफ्त में अभी भी 154 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक हैं. पढ़िए रिपोर्ट.

तो क्या जिन्ना से मिले धोखे का नतीजा है 'बलूच स्वतंत्रता आंदोलन' नाम का 'जिन्न'?

बलूचिस्तान की स्थिति कभी भी अच्छी नहीं रही. जैसे हाल हैं इसने पाकिस्तान से आज़ादी के लिए सक्रिय विद्रोह के दौर देखे हैं. मोहम्मद अली जिन्ना द्वारा कलात नामक रियासत को धोखा देकर पाकिस्तान में मिलाना ही बलूच लोगों द्वारा आज़ादी के लिए भयंकर युद्ध की वजह है.

बलूचिस्तान संकट कितना गहरा? बता रहा है पाकिस्तान में हुआ ट्रेन अपहरण, किन मुद्दों पर हो रहा बवाल? 

Pakistan Jaffar Express Train Hijack: बलूच विद्रोही दशकों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि पाकिस्तान पुलिस की बर्बरता को रोकने और क्षेत्र में विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में विफल रहा है.