Abhay Deol से लेकर Randeep Hooda तक, शानदार एक्टिंग के बावजूद इन कलाकारों को बॉलीवुड में नहीं मिला वो मुकाम
बॉलीवुड पर अक्सर चंद सितारों के इर्द गिर्द ही लाइमलाइट के होने का आरोप लगा है. अक्सर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर पक्षपात, भाई-भतीजावाद जैसे आरोप लगे हैं. क्या ये आरोप वाकई सही हैं? ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में प्रतिभा की कमी है, मगर सवाल है कि आखिर बॉलीवुड में सीमित चेहरों के प्रति ही लोगों का जुनून देखा जाता है, जबकि अन्य कई नाम बॉलीवुड में शामिल हैं जिसमें वर्ल्ड क्लास एक्टिंग की स्किल है और ये कलाकार किसी भी बॉलीवुड के बड़े कलाकारों से कम नहीं हैं. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अभी भी कमतक आंका जाता है.