बालिग हुआ IPL: 18 साल पहले 158 रनों से Brendon Mccullum ने रखी थी एक युग की नींव
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में केकेआर के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम द्वारा एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मात्र 73 गेंदों पर दस चौकों और तेरह छक्कों की मदद से बनाये गये अविस्मरणीय 158 रन के साथ हुई थी.