Chepauk to Eden Gardens: IPL 2025 में टीमों को मिला घरेलू मैदान का फायदा या झेलना पड़ा नुकसान
आईपीएल 2025 का सीजन आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है. जल्द ही प्लेऑफ की टॉप-4 टीमें भी तय हो जाएगी. इससे पहले आइए जान लेते हैं कि इस सीजन आईपीएल में कितनी टीमों को घरेलू मैदान का फायदा और कितनी टीम को नुकसान झेलना पड़ा है.