रिसेप्शनिस्ट से पेप्सिको की सीईओ तक का सफर इंद्रा नुई ने कैसे तय किया था, विवेक बिंद्रा से जानिए क्या थी स्ट्रेटेजी

इंद्रा नुई एक बिजनेस लीडर और रणनीतिक विचारक हैं, जो 12 साल तक पेप्सिको (PepsiCo) जैसी कंपनी की सीईओ रही थीं, लेकिन क्या आपको उनके शुरुआती स्ट्रगल के बारे में बता है? मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा ने टायकून्स ऑफ इंडिया में इंद्रा नुई से जुड़ी कई रोचक जानकारी दी हैं.