Indigo Flight Emergency Landing: देहरादून से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट की जयपुर में लैंडिंग, यह था बड़ा कारण
इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. देहरादून से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E-402 जब जयपुर के करीब से गुजर रही थी तो उसमें अचानक एक मेडिकल इमरजेंसी हो गई, जिसके चलते फ्लाइट को लैंड कराना पड़ा है. देहरादून से जुड़ी किसी इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का यह एक सप्ताह के अंदर दूसरा मौका है. 19 नवंबर को जयपुर से देहरादून जा रही फ्लाइट को अचानक इंजन खराब होने के चलते दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.