Video: मछली पकड़ते हुए Pakistan पहुंचे मछुआरों की 5 साल बाद India वापसी, बताया कैसे बीते Jail में 5 साल?

अमृतसर के अटारी बाघा बॉर्डर पर उस समय हलचल का माहौल बढ़ गया जब वतन वापसी की उम्मीद छोड़ चुके 198 मछुआरों ने पाकिस्तान की जेल से पूरे 5 साल बाद वापसी की, भारत की सरजमी पर पैर रखते ही इन मछुआरों की भावनाएं छलक उठीं, वतन वापसी के बाद इन्हें वडोदरा लाया गया और वहां से उन्हें उनके घर भेजा जायेगा, अपनी आप-बीती बताते हुए मछुआरों ने बताया की कैसे उन्होनें 5 साल पाकिस्तान के जेल में बिताया और वतन वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी अब सभी मछुओरे अपने घर वापस आ गए हैं.