Shipra Mall Sold: दिल्ली-NCR में बेहद मशहूर था ये मॉल, युवा छिड़कते थे जान, क्यों बिक गया?
इंदिरापुरम का मशहूर शिप्रा मॉल अब बिक गया है. साल 2005 में शुरू हुआ यह माल, देखते-देखते दिल्ली-एनसीआर का सबसे फेमस मॉल बन गया था. मॉल बिकने की वजह से शिप्रा समूह की आर्थिक बदहाली है.