Sri Lanka Crisis: संकट में श्रीलंका को यूं ही नहीं आ रही भारत की याद, दोनों देशों की दोस्ती पुरानी और बहुत गहरी, जानें इतिहास
India Aid Sri Lanka: भारत और श्रीलंका (India Helping Sri Lanka) के बीच संबंध सदियों पुराने हैं. दोनों देशों के बीच सिर्फ़ व्यापारिक और रणनीतिक संबंध ही नहीं है बल्कि पौराणिक और मिथकीय कथाओं में भी यह संबंध दिखता है. रामायण में सोने की लंका का जिक्र है.