Pahalgam Attack: CRPF ने जवान Munir Ahmed को किया डिसमिस, सामने आया पाकिस्तानी बेगम का बयान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इसी बीच सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात सिपाही मुनीर अहमद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने विभाग से अनुमति मिले बिना ही पाकिस्तानी महिला मीनल खान से निकाह किया और उन्हें वीजा खत्म होने के बाद भी छुपा कर रखा. साथ ही इस बात की जानकारी सीआरपीएफ को नहीं दी. इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया और मुनीर अहमद को तुरंत प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. पाकिस्तान लौट जाने का यह आदेश मुनीर अहमद की बेगम मीनल खान पर भी लागू होता है. इस मामले पर अब मीनल खान की प्रतिक्रिया सामने आई है.