Education: दो दशक में भारतीयों ने समझी 'क ख ग' की अहमियत, 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ी साक्षरता
1947 में, जब भारत स्वतंत्र हुआ, केवल कुछ ही लोग बिना किसी हिचकिचाहट के पूरा वाक्य पढ़ सकते थे. यह स्थिति देश में साक्षरता की थी, लेकिन आज हालात अलग हैं. अब देश में 77 फीसदी लोग साक्षर हैं. पढ़ने-लिखने की अहमियत पिछले दो दशकों में ज्यादा तेजी से समझी गई है.