क्या हैं किसी आम भारतीय के लिए पीएम मोदी की 3 दिवसीय फ्रांस यात्रा के मायने? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा ने एआई, परमाणु ऊर्जा और स्थिरता पर महत्वपूर्ण समझौतों के साथ भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत किया. इनमें स्टार्टअप समर्थन, नवाचार सहयोग और मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास शामिल हैं.

Ajit Doval France Visit: राफेल मरीन जेट डील से सदमे में चीन-पाक! भारत-फ्रांस के बीच अहम सामरिक समझौता

Ajit Dowal: NSA अजीत डोभाल 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 फ्रांस में रहेंगे. इस दौरान वह भारतीय नौसेना की समुद्री क्षमता को मजबूत करने के लिए अपने समकक्षों संग बैठक करेंगे. वहीं माना जा रहा है कि राफेल समेत कई डिफेंस डील पर साइन भी करेंगे.