India Census 2025: महिला, परिसीमन और पंथ, 5 पॉइंट्स में जानें इनके हिसाब से क्यों खास है जनगणना 2025?

India Census 2025: कोरोना वायरस महामारी के कारण साल 2021 में नहीं हो सकी जनगणना अगले साल 2025 में होने की संभावना है. इसका डाटा साल 2026 में सामने आ जाएगा, लेकिन इस बार देश की आबादी जानने की यह एक्सरसाइज बेहद खास और अहम है.