Uniform Civil Code: 'अब देश में UCC लागू करने का समय..', कर्नाटक हाईकोर्ट ने क्यों की ये टिप्पणी

Uniform Civil Code: जस्टिस हंचाटे संजीव कुमार ने संविधान के आर्टिकल- 44 में मौजूद यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि UCC को लागू करके नागरिकों को समता और इंसाफ मुहैया कराया जा सकता है.