IIT Bombay के दलित छात्र Darshan Solanki की मौत पर हंगामा, परिवार का जातिगत भेदभाव और हत्या का आरोप
IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी की खुदकुशी के मामले में परिवार ने हत्या का शक जताया है. परिवार के आरोप के मुताबिक अनुसूचित जाति समुदाय से होने के चलते उसके साथ जातिगत भेदभाव होता था. बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी की रविवार को कथित तौर पर हॉस्टल की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदने पर मौत हो गई थी. अहमदाबाद शहर के मणिनगर इलाके में रहने वाले दर्शन सोलंकी के परिवार का आरोप है कि संस्थान के साथ-साथ अस्पताल के अधिकारियों ने भी मामले को छिपाने की कोशिश की और उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया. मुंबई पुलिस के मुताबिक दर्शन सोलंकी ने आत्महत्या से पहले पिता से बात की थी. आईआईटी बॉम्बे प्रशासन संस्थान में जातिगत पूर्वाग्रह के आरोपों को खारिज कर चुका है