यहां आए आधे दिन में 800 और पिछले 11 दिन में 24 हजार भूकंप, इमरजेंसी लागू, सामने आया ये डरावना कारण
Earthquake in Iceland: इतने बड़े पैमाने पर भूकंप आइसलैंड में आए हैं, जिसके चलते एक बड़े एरिया में सभी सड़कें टूट गई हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इस इलाके में धरती के अंदर का मैग्मा एक बड़े ज्वालामुखी की तरह फटकर बाहर निकल सकता है.
लगातार भूकंप के बाद आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा
आइसलैंड में कई दिनों के भूकंप के बाद राजधानी रेक्जाविक में ज्वालामुखी फट गया. अधिकारियों ने जानकारी दी.यह विस्फोट सोमवार करीब 2:40 मिनट पर शुरू हुआ. स्थानीय मीडिया फुटेज में जमीन से धुएं का बड़ा गुबार उठते दिखाई दे रहा है.