कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपति के ट्रांसफर पर भड़कीं मेनका गांधी, बोलीं- ये क्या तरीका है...
मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा, 'IAS संजीव खिरवार अच्छे और ईमानदार आदमी हैं. जब वह दिल्ली में सेक्रेटरी ऑफ इन्वायरमेंट थे तो अच्छा काम किया था.'
Video : Delhi के Thyagraj Stadium में IAS दंपत्ति को कुत्ता टहलाना पड़ा भारी, हुआ ट्रांसफर
IAS Couple Sanjeev Khirwar और उनकी पत्नी Rinku Dhugga का ट्रांसफर हो गया है. संजीव खिरवार को Ladakh भेजा गया है, वहीं रिंकू धुग्गा को Arunachal Pradesh. Delhi के Thyagraj Stadium में कुत्ता घुमाने को लेकर दोनों IAS अधिकारी विवादों में आए थे.