Video: चीतों की सुरक्षा में तैनात होंगे 'कमांडो कुत्ते'

सोचिए चीतों की शिकारी जानवरों से सुरक्षा करने का जिम्मा अगर कुत्तों को दे दिया जाए तो वो कुत्ते खुद को कितना खुशनसीब समझेंगे और चीतों के दिल पर क्या बीतेगी. मतलब माना कि नामीबिया के चीते अभी भारत के माहौल में खुद को ढालने में मुश्किलें महसूस कर रहे होंगे. लेकिन अगर चीतों की सुरक्षा कुत्तों के भरोसे होगी तो सवाल उठेंगे ही. लेकिन सरकार के लिए चीतों की सुरक्षा सर्वोपरि है फिर चाहे उसके लिए कुत्तों को ही कमांडो क्यों ना बनाना पड़े.