66 फाइटर जेट, 14 युद्धपोत...चीन की धमकी नहीं आ रही काम, कल मैदान में उतरेगी ताइवान सेना

China-Taiwan Dispute: चीन ने रविवार को 66 फाइटर जेट और 14 युद्धपोत को ताइवान के आसपास इलाकों में तैनात किए. चीनी सेना ने कहा कि इसका उद्देश्य लंबी दूरी के हवाई और जमीनी हमलों का अभ्यास करना है.

Video: चीन को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है अमेरिका!

चीन लगातार नैंसी पेलोसी को ताइवान में आने से रोकने की कोशिश कर रहा था. और अपनी सैन्य शक्ति का भी प्रदर्शन कर रहा है. यहां तक कि चीन ने अमेरिका को अंजाम भुगतने तक की धमकी दे दी. लेकिन अमेरिका भी चीन को जवाब देने के लिए हर तैयारी में जुटा है.