Which Direction of House is Best: किस दिशा में बने मकान माने जाते हैं शुभ, लेकिन तभी जब इन नियमों का पालन होता है

वास्तु में एक खास दिशा वाले घर बहुत शुभ माने जाते हैं, क्योंकि वो दिशा धन के देवता कुबेर की होती है. ऐसे घरों में समृद्धि, खुशियां और सकारात्मकता बनी रहती है. हालाँकि, तभी जब इसे वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर बनाया जाए. तो चलिए जानें वो दिशा कौन सी है और क्या नियम मानने चाहिए.