Heart Attack Signs: दिल का दौरा पड़ने से महीने भर पहले 71% महिलाओं को महसूस होते हैं ये खतरनाक संकेत
हार्ट अटैक (Heart attack) की वजह से हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है. रिसर्चर्स का मानना है कि बड़ी संख्या में लोगों का दिल के दौरे के लक्षण (Sign of Heart Fail) को नजरअंदाज करना या न समझ पाना ही मौत की वजह बनता है. यहां आपको हार्ट अटैक से पहले शरीर में होने वाले बदलावों या संकेतों (Before Attack Changes In body) के बारे में बताएंगे. साथ ही यह भी बताएंगें कि महिलाओं में हार्ट अटैक (Sign In Female) आने से महीने भर पहले से किस तरह के लक्षण दिखते हैं. यह पुरुषों में नजर आने वाले संकेतोंं से बिलकुल अलग होता.