VIDEO मां चलाती थीं पार्लर, आज बड़े स्टार्स के लुक डिजाइन करता है बेटा

VIDEO 16 साल की उम्र से काम कर रहे दर्शन येवलेकर ने फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले सलमान खान के साथ काम किया था. पिछले दस साल से वह रणवीर सिंह के चीफ हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं. इनके अलावा वह करण जौहर के हेयर स्टाइल भी डिजाइन करते हैं. माइक्रे बायोलॉजी में ग्रैजुएशन करने का सपना देखने वाले दर्शन कैसे बने हेयर क्राफ्ट की दुनिया के स्टार बता रहे हैं डीएनए हिंदी से हुई इस बातचीत में.