Houthi Missile Attack: 22 भारतीयों की मौजूदगी वाले ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर हूती मिसाइल अटैक, इंडियन नेवी ने किया बचाव
World News in Hindi: भारतीय नेवी ने शनिवार को बताया कि ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर 26 जनवरी की रात में अदन की खाड़ी में मिसाइल हमला हुआ था. नेवी डेस्ट्रॉयर INS विशाखापत्तनम SOS सिग्नल मिलते ही मदद के लिए पहुंच गया.