Diabetes Treatment: इन 5 हरी पत्तियों में छिपा है डायबिटीज का इलाज, सुबह बांसी मुंह चबाते ही नाॅर्मल जाएगा High Blood Sugar
डायबिटीज उन घातक बीमारियों में से है, जो साइलेंट तरीके से शरीर में पनपती है. इस बीमारी में ब्लड शुगर असंतुलित हो जाता है. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक व्यक्ति के खाने पीने और काम करने का असर ब्लड शुगर पर पड़ता है. इसके हाई होते ही जान भी जा सकती है.
Type 2 Diabetes में वरदान हैं करी, मेथी, नीम के ये हरे पत्ते, रोज सुबह चबाकर खाने से बनता है इंसुलिन
Type 2 Diabetes में हरे पत्ते बहुत ही फायदेमंद हैं, मेथी, नीम, करी और आम का पत्ता सुबह चबाकर खाने से नेचुरल इंसुलिन बनती है, शुगर कंट्रोल होती है