जिम, स्पा और विदेशी व्यंजन... यात्रियों के लिए इस भारतीय ट्रेन में मिलती है 5 स्टार जैसी सुविधा, जानें किराया

Golden Chariot Train: गोल्डन चैरियट ट्रेन में करीब 40 केबिन बनाए गए हैं. जिनमें गद्देदार बेड मौजूद हैं. सभी केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं. इस ट्रेन में कुल 80 यात्री सफर कर सकते हैं.

Video : समुद्र के बीच Andhra Pradesh में कहां से बहकर आया ये सोने का रथ?

देश के कई समुद्री इलाकों में इन दिनों चक्रवात असानी (Cyclone Asani) का असर देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अब आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) की ओर बढ़ रहा है. इस बीच आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम (Srikakulam) इलाके में तूफान की वजह से समुद्र में उठी लहरों के बीच एक सोने का रथ (Gold Coloured Chariot) बह आया है. ये रथ कहां से बहकर आया इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हुई है.