Goa News: दो दिन का सत्र यानी सवालों से बचने का 'शॉर्टकट'? विधानसभा में सावंत सरकार के खिलाफ लहराई तख्तियां
Goa News: गोवा सरकार कई मामलों में विपक्षी दलों के निशाने पर है. उसे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छोटा विधानसभा सत्र बुलाने के चलते सरकार पर चलाने के लिए विपक्ष को एक और तीर मिल गया है.