Goa News: नए साल के जश्न में आंध्र के युवक की हत्या से गोवा सरकार पर उठे सवाल, टूरिस्ट्स सिक्योरिटी बनी मसला

Goa News: गोवा के कैंडोलिम में मरीना बीच पर कर्मचारियों के साथ बिल को लेकर हुए विवाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि तेजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

जहां देशभर के लोग आते हैं घूमने, वहीं गोवावासी क्यों होते जा रहे पुर्तगाली?

गोवा को पूरे देश का पर्यटन हब माना जाता है, लेकिन गोवा से चौका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है. यहां के लोग भारत की नागरिकता छोड़कर पुर्तगाल की नागरिका ले रहे हैं.