कौन हैं Geeta Samota, छोटे से गांव से आई CISF अफसर ने फतेह किया Mount Everest, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Who is Geeta Samota: गीता समोता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की अफसर हैं, जिन्होंने पर्वतारोहण में इतिहास रच दिया है. हॉकी खिलाड़ी से सुरक्षा बल की जवान और फिर पर्वतारोही बनीं गीता माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से पहले भी कई चोटियां फतेह कर चुकी हैं. चलिए उनके बारे में हम आपको सबकुछ बताते हैं.