Pahalgam News: Indo-Pak युद्ध की ओर बढ़ता माहौल…! Pakistan को G.D बख्शी की खुली धमकी | J&K Attack
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सैन्य हरकत पर बोलते हुए रक्षा विशेषज्ञ जी.डी. बक्शी ने कहा कि हमारी नेवी को देख पाकिस्तान के पसीने छूट रहे हैं, अब समय आ गया है कि पाकिस्तान की खाट खड़ी की जाए। न्यूक्लियर धमकी देना आसान, करना बहुत मुश्किल, एक अग्नि 5 से पाकिस्तान के तमाम शहर तबाह हो जाएंगे। पाकिस्तान किसको धमकी दे रहा है।