IPL में काव्या मारन ही नहीं, इन महिला टीम मालिकों पर जान लुटाते हैं फैंस, सुंदरता में हैं एक से बढ़कर एक
IPL 2025 में 8 मुकाबलें खेले जा चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग मे सनसाइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन हमेशा चर्चा में रहती है. वह हमेशा अपनी टीम का सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची है. लेकिन केवल काव्या मारन ही नहीं बल्कि कई महिला टीम मालिक ऐसी है जो कि फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहती है.