Video: G20 Delegates Tour- अलग-अलग राज्यों में G20 के मेहमानों की मौज मस्ती
भारत इस बार G20 देशों की मेजबानी कर रहा है, इसी के तहत G20 देशों से आए मेहमान कई बैठकों में हिस्सा लेने के लिए भारत के अलग अलग राज्यों में पहुंच रहे हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत हो रहा है. भारत दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G-20 देशों की बैठकों की मेजबानी करेगा. इस दौरान भारत में G-20 देशों की कुल 200 बैठकें होंगी.