G20 Summit Preparations: दुल्हन जैसी सज चुकी है Delhi, इतना अद्भुत नजारा कभी नहीं देखा होगा

G20 Summit Preparations in Delhi: दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को G20 Summit होने जा रहा है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. समिट के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार रिहर्सल कर रही है. तो वहीं जी20 की बैठक से पहले भारत मंडपम से लेकर राजघाट तक दिल्ली का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला है. भारत जहां मेहमानों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, वहां सभी मेहमानों का स्वागत बड़े ज़ोरदार तरीके से तरह-तरह के फूलों से होने वाला है. सभी मेहमानों को पहन ने के लिए मोदी जैकेट भी दी जाएगी.