Super Blue Moon और रक्षाबंधन: आज की रात नजर आएगा यह खास नजारा, जानें ये क्यों है इतना खास
इस सुपर ब्लू मून के दौरान, चांद का 98 प्रतिशत हिस्सा सूर्य की रोशनी से जगमगाएगा, जो धीरे-धीरे अगले दिनों में 99 और 100 प्रतिशत तक बढ़ेगा. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए किसी खास equipment या tool की जरूरत नहीं है ,आप अपने मोबाइल या कैमरे से इसे कैद कर सकते हैं.