Chandrayaan 3 Update: चांद की अब तक की सबसे पास वाली तस्वीरें
चांद की और तस्वीरें सामने आईं, इन तस्वीरों में चांद का सबसे करीब से दीदार हुआ. ये चांद की अब तक की सबसे पास वाली तस्वीरें हैं. अब चांद की चौखट तक पहुंच चुका है चंद्रयान-3. 18 अगस्त को चंद्रयान-3 की Deboosting प्रक्रिया शुरू होने के साथ चंद्रयान 3 मिशन के हाथ लगी एक और कामयाबी. अब लैंडर विक्रम की गति को धीमा करके उसे चांद की कक्षा में नीचे की तरफ उतारा जाएगा. 20 अगस्त को भी होगी डीबूस्टिंग प्रक्रिया. डीबूस्टिंग के बाद विक्रम लैंडर की चांद की सतह से दूरी महज 30 किलोमीटर रह जाएगी.