पाक फौजी से शादी, बच्चे और याह्या खान के पोतों को सिखाया डांस..., भारत की वो जासूस जिसने जिताई थी 1971 की जंग

आज हम आपको जिस भारतीय जासूस की कहानी बताने जा रहे हैं 1971 की जंग में उनकी अहम भूमिका रही थी. उन्होंने पाकिस्तान जाकर ऐसा कारनामा कर दिखाया था जिसकी वजह से ही हम 1971 में पाकिस्तान को हरा पाए थे. आइए जातने हैं उनकी जासूस बनने की पूरी कहानी