Cholesterol Risk : कम उम्र में भी तंग कर सकता है कोलेस्ट्रॉल, इतने साल के होते ही जांच शुरू करवाएं
Screened for High Blood Cholesterol: खराब जीवनशैली (Lifestyle) , स्वास्थ्य स्थितियां (Health Conditions)और पारिवारिक इतिहास यानी जेनेटिक मामलों (Genetic Matters)के कारण हाई कोलेस्ट्रॉल का जोखिम कम उम्र में भी रहता है और यही कारण है कि कम उम्र में हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक (Stroke) के मामले बढ़ रहे हैं. अगर समय पर कोलेस्ट्रॉल की जांच करा ली जाए तो इन खतरो सें बचा जा सकता है.